भीमराव ने तो बदल डाला इतिहास भारत का सारा

भीमराव ने तो बदल डाला इतिहास भारत का सारा

जग मै है अंधियारा कहते है जग रहा है भारत सारा
कहा गयी वो इंसानियत जिसको लगे ये भारत मेरा
बुद्ध ने शिखायी करुणा मैत्री सन्देश दिया प्यारा
भीमराव ने तो बदल डाला इतिहास भारत का सारा ॥ ध्रु ॥
अछुतो को न्याय दिलाने न आया कोई भगवान
आज अछूतोंको न्याय दिलाया बाबा साहब कि पहचान
जागो रे दलितो तुम्हे भीमजीका करना है सन्मान
इस देश मै लाना है बाबासाहब का बुद्ध भगवान
जग जाओ नहीं तो मनुवादी करेंगे पहले जैसा हाल तुम्हारा
भीमराव ने तो बदल डाला इतिहास भारत का सारा   ॥ १ ॥
आज कल नौजवानो मै है सवार भुत प्यार का
कभी तो याद करो वो कार्य हमारे भीमजी का
पाया है तुमने आज अधिकार सारी खुशियोंका
ये तो याद रखना ये एहसान है भीमजीका
न डरना जीवन मै कभी क्योंकि तुम्हे है भीमजीका सहारा
भीमराव ने तो बदल डाला इतिहास भारत का सारा  ॥ २  ॥
अन्याय के खिलाफ लढने तो भीमजीने सिखाया
इसीलिए तो सारे अधिकार हमने भीमजीसे पाया
इतने अत्याचार हुए तभी ना कोई भगवान आया
बाबासाहब तो मसीहा हमारे उजाला हमारे जिंदगीमें लाया
संविधान लिखकर बदला बाबासाहब ने नसीब हमारा
भीमराव ने तो बदल डाला इतिहास भारत का सारा  ॥ ३ ॥
करोड़ोंकी तादात मै है भगवान इस भारत मै 
किसकी नहीं चली बाबासाहब के सामने
बाबासाहब ने तो भगवान को नंगा किया भरी बाजार मै
कैसा है ये भगवान जिसकी इज्जत मेरे भीमजीके हाथ मै
कहता है जमाना आज तो बाबासाहब ही है इस देश का निवारा
भीमराव ने तो बदल डाला इतिहास भारत का सारा  ॥ ४ ॥ 

Comments

Popular posts from this blog

Who Is Avalokiteshvara?

अंगुत्तरनिकाय